Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 19, 2017 - 14:08:43 PM


Title - 1.96 करोड़ रूपए खर्च करने के बाद भी टाटानगर स्टेशन 19वें स्थान से पहुंचा 58 पर
Posted by : RailEnquiry Admin on May 19, 2017 - 14:08:43 PM

टाटानगर स्टेशन को देश भर में स्टेशन की स्वच्छता में 58 वां स्थान मिला है | 2016 में जहाँ इसका 19वां स्थान था परन्तु 2017 में 1.96 करोड़ से अधिक राशि साफ़ सफाई के ऊपर खर्च करने के बाद भी ये 58 वें स्थान पर आया है |

रेलवे अधिकारीयों की माने तो सफाई एजेंसी सिर्फ प्लेटफॉर्म की सफाई पर ध्यान देती रही जबकि बाकी हिस्से जस के तस बने रहे| नीचे वो कारण दिए गए हैं जिस कारण साफ़ सफाई में पिछड़ा टाटानगर रेलवे स्टेशन -

  • टाटानगर से खुलने वाली कुछ ट्रेनों के कोच में सफाई में कमी
  • लिफ्ट-एसकेलेटर निर्माण कार्य में नियम का पालन नहीं।
  • यात्री सुविधा के आधार पर खान-पान की बेहतर सुविधा का नहीं होना
  • प्लेटफॉर्म 2 से 5 तक यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था का नहीं होना
  • ट्रैक पर गंदगी (प्लेटफॉर्म-1 के अलावा), कीचड़
  • स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में शौचालय का नहीं होना
  • रिजर्वेशन काउंटर में पानी, बुकिंग काउंटर में यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था का नहीं होना।
  • स्टेशन के पार्किंग एरिया और आसपास में गंदगी का अंबार
-HINDI-