Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on May 17, 2013 - 09:00:46 AM


Title - सहरसा-पुरी स्पेशल ट्रेन 19 को
Posted by : riteshexpert on May 17, 2013 - 09:00:46 AM

सहरसा, जाप्र : सहरसा से पुरी के लिए विशेष ट्रेन 19 मई को खुलेगी। ट्रेन 19 मई की शाम छह बजे खुलेगी। यह ट्रेन बरौनी होते हुए पुरी जायेगी। स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार सिंहा ने बताया कि सहरसा से बरौनी के बीच मानसी, खगड़िया, बेगुसराय एवं बरौनी में ट्रेन रूकेगी। यह विशेष ट्रेन सिर्फ एक दिन के लिए चलेगी और पुरी से वापस सहरसा नहीं आयेगी। ट्रेन में 19 बोगियां होंगी। इनमें से आठ जेनरल बोगी, सात स्लीपर बोगी, दो एसी बोगी एवं दो एसएलआर बोगी होगी।