Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 09, 2016 - 16:07:24 PM


Title - 05227 / 05228 हावड़ा - मुजफ्फरपुर - हावड़ा स्पेशल बारह नवम्बर से
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 09, 2016 - 16:07:24 PM

मुजफ्फरपुर से हावड़ा के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे 05227  / 05228  हावड़ा - मुजफ्फरपुर - हावड़ा स्पेशल चला रहा है| छठ पर्व के तुरंत बाद चलने की कारण इस ट्रेन का महत्व काफी बढ़ जाता है क्योंकि नियमित ट्रेनों में सीट न मिलने के कारण ये ट्रेन यात्रियों के लिए काफी सुविधा प्रदान करेगी|
05228 मुजफ्फरपुर - हावड़ा स्पेशल बारह नवम्बर से तीन दिसम्बर तक हर शनिवार मुजफ्फरपुर से दोपहर दो बजकर पचास मिनट पर चलेगी| ये गाडी हावड़ा अगले दिन सुबह तीन पहुंचेगी| 551 किमी की दूरी तय करने में इसे लगभग बारह घण्टे लग रहे हैं|
05227 हावड़ा - मुजफ्फरपुर सपेशल तेरह नवम्बर से चार दिसम्बर तक हर रविवार हावड़ा से सुबह छह बजे चलेगी और मुजफ्फरपुर ये शाम साढ़े छह बजे पहुंच देगी| इसे 551 किमी की दूरी तय करनी में साढ़े बारह घण्टे लग रह हैं|
हावड़ा से मुजफ्फरपुर के बीच ये दोनों तरफ से निम्न स्टेशनों पर रुकेगी -
बर्द्धमानदुर्गापुरआसनसोलचित्तरंजनमधुपुरजसीडीहझाझा किउलबरौनीदालसिंग सारेसमस्तीपुर

-HINDI-