Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 31, 2016 - 12:56:11 PM


Title - 04463 लखनऊ-दिल्ली एसी एक्सप्रेस कल
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 31, 2016 - 12:56:11 PM

31  अक्टूबर को डुप्लीकेट शतबद्दी बनकर जाने वाली 04463  कल लखनऊ-दिल्ली एसी एक्सप्रेस बनके जाएगी| सीटों की बुकिंग न होने के कारण आज की ट्रेन निरस्सत कर दी गयी पर इसे अब कल भेज जाएगा|
इसके लिए रेलवे लोगों को जानकारी दे रहा है क्योंकि दिवाली के बाद लौटने वाले लोगों की अत्यधिक भीड़ रहती है और सीटों के लियॆ मारा मारी बढ़ जाती है| 04463 लखनऊ-दिल्ली एसी एक्सप्रेस पहले की ही तरह एक बजे दोपहर मे प्रस्थान करेगी और रात नौ बजे दिल्ली पहुंचाएगी|
ट्रेन की सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है और जिन भी यात्रियूं को दिल्ली का कन्फर्म टिकेट नहीं मिला है वो इस ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं|