Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 27, 2016 - 10:35:27 AM


Title - 04440 / 04439 नई दिल्ली - पटना - नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट विशेष गाडी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 27, 2016 - 10:35:27 AM

पूर्वोत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के बीच एक एसी विशेष गाडी की घोषणा की है जो नई दिल्ली से पटना के बीच आना और जाना मिला के चार चक्कर लगाएगी|
04440  नई दिल्ली - पटना एसी विशेष गाडी नवम्बर में एक और तीन तारीख को नै दिल्ली से पटना के लिए जाएगी| ये गाडी रत 10 :40  पर नई दिल्ली से चलकर अगले दिन दोपहर में 1 :30  पर पटना पहुँच जाएगी|
04439  पटना-नई दिल्ली नंवबर में दो और चार तारीख को चलेगी जो पटना से दोपहर बाद 3 :30  पर चलेगी और अगले दिन सुबह 6 :30  पर दिल्ली पहुँच जाएगी|
इस गाडी में एसी तीन के बारह डिब्बी लगेंगे और ये गाडी कानपुर, इलाहबाद और मुगलसराय पे रुकेगी|