Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 29, 2016 - 11:33:17 AM


Title - 04424 आनंद विहार - वाराणसी विशेष गाड़ी चलाई जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 29, 2016 - 11:33:17 AM

आनंद विहार ट्रर्मिनल से वाराणसी की लिए विशेष गाड़ी की घोषणा हुई है जो गुरुवार और शुक्रवार को आनंदविहार से चलकर वाराणसी जाएगी|

04424  आनंद विहार - वाराणसी विशेष रात नौ बजकर पचास मिनट पर आनंदविहार ट्रर्मिनल से चलकर अगले दिन दपहर 12  बजे वाराणसी पहुंचाएगी|
762  किमी की दूरी तय करने में इसे लगभग चौदह घण्टे लग रहे हैं और बीच में ये गाड़ी निम्न स्टेशनों पर रुकेगी -
गाज़ियाबादमोरादाबादबरेलीशाहजहांपुरलखनऊसुल्तानपुर
इस ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी दो के, तीन के और स्लीपर व् अनारक्षित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे| इसके अलावा इस विशेष गाड़ी में फेयर भी विशेष लिया जाएगा|