Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 27, 2016 - 11:00:30 AM


Title - 04424 आनंद विहार - वाराणसी विशेष गाड़ी आज और कल
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 27, 2016 - 11:00:30 AM

आनंद विहार से चलकर वाराणसी को जाने वाली विशेष गाडी आज और कल जाएगी| दीपावली के समय टिकट न मिलने के कारण फसे यात्री इन विशेष गाड़ियों का लाभ उठा सकते हैं|
04424  आनंद वीयर से रात 09 :50  बजे चलकर अले दिन दोपहर 11 :50  पर वाराणसी पहुँच जाएगी|
आनंदविहार और वाराणसी के बीच ये इन स्टेशनों पर रुकेगी -
ग़ज़िआबाद 
मोरादाबाद  बरेली
शाहजहांपुर  
लखनऊ
सुल्तानपुर 
इस गाडी में - एक कोच वातानुकूलित एसी एक और दो संयुक्त का लगा है, एक वातानुकूलित एसी दो का, वातानुकूलित एसी तीन का तीन, स्लीपर का बारह और साधारण श्रेणी के पांच डिब्बे लगे हैं|