Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 18, 2016 - 23:32:48 PM


Title - 04202/04201 लखनऊ-कटिहार पूजा स्पेशल ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 18, 2016 - 23:32:48 PM

लखनऊ से कटिहार के लिए रेलवे ने  पूजा विशेष गाडी चलाने की घोषणा की है| 04202/04201 विशेष पूजा ट्रेन सप्ताह में दो बार लखनऊ से कटिहार जाएगी| 21 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक ये गाडी लखनऊ से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को जाएगी। वहीँ कटिहार से चलकर लखनऊ जाने वाली गाडी 22 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक चलेगी। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने ये भी पुष्टि की कि दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस जो लोकमान्य तिलक से दरभंगा जाती है अब एक ही नम्बर 11061/11062 से चलेगी|