Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 02, 2016 - 22:17:52 PM


Title - 02793 / 02794 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 02, 2016 - 22:17:52 PM

साउथ सेंट्रल रेलवे के यात्रियों की भीड़ देखते हुए सिकंदराबाद से पटना की बीच विशेष गाड़ी की घोषणा की है|
02793 / 02794 सिकंदराबाद-पटना-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद से चार और ग्यारह नवम्बर को चलेगी और पटना से छह और तेरह नवम्बर को|
02793 सिकंदराबाद-पटना, सिकंदराबाद से साढ़े आठ बजे सुबह शुक्रवार को चलकर शाम को चार बजकर दस मिनट पर शनिवार को पहुंचेगी जबकि 02794 पटना-सिकंदराबाद पटना से दोपहर में पौने एक बजे रविवार को चलेगी और सिकंदराबाद सुबह सवा दस बजे सोमवार को पहुंचाएगी|
सिकंदराबाद से पटना के बीच ये इटारसी, जबलपुर, सतना और मानिकपुर स्टेशन पर रुकेगी | 
इस ट्रेन में एसी श्रेणी दो का एक कोच, एसी श्रेणी तीन के दो कोच, स्लीपर श्रेणी के दस कोच और लगेज-कम-ब्रेक के दो कोच लगेंगे|