Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 25, 2016 - 16:32:06 PM


Title - 02395 / 02396 धनबाद-आनंद विहार विशेष गाडी 29 अक्टूबर से शुरू हो सकती है
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 25, 2016 - 16:32:06 PM

एक बार फिर धनबाद से दिल्ली के आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन 29  अक्टूबर से चल सकती है| ये ट्रेन 28 मई को इससे पेहे शुरू कि गई थी पर यात्री ना मिल पाने के कारण बंद कर दी गयी थी| दीपावली के समय इसे फिर से शुरू किया जा रहा है|
02395 धनबाद-आनंद विहार विशेष गाडी जो धनबाद से शाम छह बजे चलकर अगले दिन दोपहर तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी इन तारीखों पर जाएगी - 29 अक्तूबर, 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 नवंबर तथा 3, 6 और 10 दिसंबर
02396 आनंद विहार-धनबाद जो आनंद विहार शाम 7.20 बजे चलकर अगले दिन शाम 4.46 बजे धनबाद पहुंचेगी इन तारिखों पर जाएगी - 30 अक्तूबर, 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 व 30 नवंबर तथा 4, 7 और 11 दिसतंबर 
धनबाद से आनंदविहार के बीच ये इन स्थानों पर रुकेगी - गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, मुगलसराय, इलाहाबाद औरकानपुर
इस गाडी में -वातानुकूलित श्रेणी दो का एक कोचवातानुकूलित श्रेणी तीन के तीन कोच सय नयान श्रेणी के आठ कोचछह साधारण श्रेणी तथा एसएलआर के दो कोच लगेंगे