Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 22, 2018 - 13:13:57 PM


Title - सासाराम में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 22, 2018 - 13:13:57 PM

सासाराम में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव समेत स्वीकृत अन्य विकास कार्यों को धरातल पर उतरने को लेकर स्थानीय सांसद ने केंद्रीय मंत्री से मिलने की बात कही है जहाँ से उन्हें अस्श्वासन  तो मिल गया है पर कोई तिथि नहीं मिली है. 
सांसद ने रेलमंत्री से मिलकर सासाराम में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग राखी है. इसके अलावा रेलवे स्टेडियम के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग भी राखी है. राजधानी एक्सप्रेस की मांग बहुत पुरानी मांग है जिसको लेकर आजतक कोई भी निष्चित समय सीमा तय नहीं की जा सकी है. 

-HINDI-