Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 22, 2017 - 13:19:38 PM


Title - रेलवे की लापरवाही से हुआ लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन हादसा
Posted by : RailEnquiry Admin on May 22, 2017 - 13:19:38 PM

लोकमान्य तिलक टर्मिनल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस डिरेल होने के मामले में प्राथमिक तौर पर रेल प्रशासन की लापरवाही सामने आ गयी | ट्रेनों को पास करने में लापरवाही और सुरक्षा बंदोबस्त में चूक हजारों यात्रियों की जान पर बन सकती थी, इसे देखते हुए रेलवे अधिकारीयों ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए इधर टेक्निकल टीम ने जांच शुरू कर दी है | 
शुरुआती छानबीन में कॉशन देकर ट्रेन को न निकालने की चूक सामने आई है | हालाँकि टीमें दूसरे कारणों के साथ साजिश आदि होने की आशंका को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही हैं | उन्नाव रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रैक के प्लेटफार्म नंबर तीन के ट्रैक की मरम्मत का काम बीते तीन दिनों से चल रहा था | 
इसको देखते हुए ट्रेनों को कॉशन देकर ही निकला जाना चाहिए | रेल प्रशासन का दावा है कि ऐसा हो भी रहा था लेकिन रविवार को जब हादसा हुआ तो उसकी हकीकत कुछ और ही निकली| जिसकी शिकार लोकमान्य तिलक टर्मिनल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस बनी| ट्रेन को कॉशन न देकर ऐसे ही निकालना हादसे का एक कारण हो सकता है | 

-HINDI-