Indian Railways News => Topic started by irmafia on Jul 30, 2013 - 20:59:51 PM


Title - मप्र व राजस्थान में बाढ़ से फंसीं ट्रेनें Faizabad | अंतिम अपडेट 30 जुलाई 2013
Posted by : irmafia on Jul 30, 2013 - 20:59:51 PM

फैजाबाद। मध्य प्रदेश और राजस्थान में हो रही झमाझम बारिश के बाद आई बाढ़ ने कई ट्रेनों को फंसा रखा है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई प्रमुख ट्रेनों का रूट डायवर्जन हुआ है। इस इलाके से होकर फैजाबाद पहुंचने वाली इकलौती ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस भी बाढ़ में फंसी बताई जा रही है। सोमवार को यह ट्रेन 11 घंटे बाद भी फैजाबाद नहीं पहुंच सकी थी। पूछताछ केन्द्र को भी ट्रेन के बारे में सही जानकारी नहीं थी। रेलवे सूत्रों का कहना था कि मप्र और राजस्थान में तेज बारिश हो रही है। इससे पटरियों पर पानी भर गया है और ट्रेनों का संचालन मुश्किल हो रहा है। एनटीईएस (नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम) से अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस सर्च करने पर ‘ट्रेन डायवर्टेड बिटवीन एमकेसी एंड बीना स्टार्टेड आन 27.07.13’ लिखकर आ रहा है। नाम न लिखने की शर्त पर रेलवे के एक अधिकारी ने रेलवे स्टेशन के दूसरे कंप्यूटर पर रूट की तलाश की। बताया कि साबरमती को मक्सी (एमकेसी) से मोड़ा गया है। ट्रेन सुजानपुरा, बैरागढ़, सिंहोर, भोपाल, विदिशा, गंजबसोदा होकर बीना चलाई गई है। इसके बाद बबीना होकर झांसी पहुंचेगी। अधिकारी ने कहा कि करीब 35 साल पहले साबरमती भोपाल होकर चलती थी। बीना से नई लाइन पड़ जाने के बाद से यह ट्रेन भोपाल न जाकर मक्सी होकर सीधे रतलाम पहुंच जाती थी। इससे करीब सात-आठ घंटे की बचत हो रही है। कहा, वर्तमान में ट्रेन कहां है, इसका पता तो नहीं है, हां करीब 11 घंटे बाद ट्रेन के फैजाबाद आने की संभावना है। यह समय गुजर जाने के बाद भी साबरमती ट्रेन फैजाबाद नहीं पहुंच सकी थी