Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 22, 2018 - 14:37:49 PM


Title - चौमहला पर बिलासपुर और बारां रेलवे स्टेशन पर रुकेगी शालीमार एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 22, 2018 - 14:37:49 PM

यात्रियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए शाालीमार-उदयपुर के मध्य चलनी वाली उदयपुर-शालिमार-उदयपुर एक्सप्रेस का भी ठहराव बारां रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। 
इसके अलावा बिलासपुर-भगत की कोठी के मध्य चलने वाली बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव चौमहला रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। 
ये दोनों रेलवे स्टेशन पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल में स्थित है। रेलवे के मुताबिक 24 सितम्बर, 2018 से बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस चौमहला रेलवे स्टेशन पर 14.38 बजे पहुंचकर 14.39 बजे रवाना होगी। 
इसी तरह 27 सितंबर को भगत की कोठी से चलने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस चौमहला रेलवे स्टेशन पर 14.15 बजे पहुंचकर 14.16 बजे रवाना होगी। 
इसी तरह विपरीत दिशा में 29 सितंबर को उदयपुर से चलने वाली उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस बारां रेलवे स्टेशन पर 3.23 बजे पहुंचकर 3.25 बजे रवाना होगी।
अभी उक्त ट्रेनों के ठहराव को छह माह के लिए व्यवस्था बनाई गई है।

-HINDI-