Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Dec 16, 2012 - 06:00:06 AM


Title - एक से सात जनवरी तक 3 ट्रेनें रद्द
Posted by : nikhilndls on Dec 16, 2012 - 06:00:06 AM

छह ट्रेनें नहीं आयेंगी धनबाद, 14 का मार्ग बदला

20 से 27 तक दिसंबर से ट्रैफिक ब्लॉक कर ट्रेनों की होगी रवानगी

27 से धनबाद में रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम शुरू

सात दिनों तक हजारों यात्रियों की होगी परेशानी

राजधानी समेत अन्य ट्रेनें धनबाद होकर ही चलेंगी

वरीय संवाददाता▪धनबाद

एक से सात जनवरी तक धनबाद से खुलने वाली तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि छह ट्रेनें धनबाद नहीं आयेंगी. वहीं 14 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायेगा. सात दिनों तक धनबाद से इन ट्रेनों में जाने व धनबाद आने वाले हजारों यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना प.डेगा. बाकी राजधानी समेत अन्य ट्रेनें धनबाद होकर ही चलेंगी. रेलवे के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के निर्देश पर धनबाद में 27 दिसंबर से रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ वर्क) का काम शुरू होगा. 27 दिसंबर से एक सप्ताह पहले से नन-इंटरलॉकिंग (एनआइ वर्क) का काम शुरू होगा, जिसमें ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. ट्रेनों को विभित्र स्टेशनों पर रोक-रोक कर धनबाद स्टेशन होकर चलाया जायेगा. फिर 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पटरी में एनआइ वर्क होगा. केबिन से पटरी को संपर्क विहीन कर आरआरआइ करने के दौरान एक जनवरी से सात जनवरी तक तीन ट्रेनों को रद्द किया जायेगा.

टिकट वापस करने पर पूरा पैसा मिलेगा : रेलवे के अनुसार जो ट्रेन धनबाद की बजाय दूसरे स्टेशन से खुलेगी और मार्ग परिवर्तन होकर चलेगी, अगर वहां यात्री सफर करना चाहते है तो कोई दिक्कत नहीं होगी. अगर टिकट वापस कर पूरा पैसा लेना चाहते हैं, तो रिफंड का पूरा पैसा मिलेगा.