Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 06, 2016 - 19:13:26 PM


Title - 01435 पुणे-जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल 27 घण्टों से भी ज्यादा देरी से
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 06, 2016 - 19:13:26 PM

रेलवे काफी समय से हर दूसरी ट्रेन के आगे "सुपररफास्ट" लगा देता है जिससे उसपर लगे अतिरिक्त चार्ज यात्रियों से ले सके पर कभी भी "सुपररफास्ट" ट्रेन सुपरफास्ट तो छोड़ दीजिये पैसेंजर जैसी भी चल ले तो बहुत है|
कुछ ऐसा ही हाल 01435 पुणे-जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल का हुआ है जो साढ़े सत्ताईस घण्टे विलम्ब से चल रही है| यात्रियों को परेशानी के अलावा कुछ भी नहीं मिल रहा जब उन्हें पता चला की आज सुबह सवा ग्यारह बजे जाने वाली गाडी कल दोपहर पौने तीन बजे जाएगी|| इसपर भी कुछ यात्रियों का कहना है की उस समय भी ये दिए गए पर चली जाए तो उन्हें ख़ुशी होगी|
रेलवे ने इस गाडी को यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ हटाने के लिए चलाया था पर भीड़ तो जस की तस स्टेशन पर बनी हुई है|
पुणे के अलावा जिन स्टशनों से गाडी जाने वाली थी वो हैं -
दौंडमनमाडभुसावलखंडवाइटारसीहबीबगंजबिनाझाँसीआगरा कैंटदिल्ली सफदरजंगअम्बाला कैंटलुधियानाजालंधर कैंटपठानकोट कैंट
-HINDI-