Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 25, 2016 - 12:21:17 PM


Title - 01047 / 01048 जनसाधारण पूजा विशेष गाडी पांच दिन और चलेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 25, 2016 - 12:21:17 PM

दीपावली और छठ कि भीड़ दिन पर दिन गोरखपुरर से आनी और जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती ही जा रही है जिसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को एक राहत भरी खबर दी है| 
01047 / 01048 जनसाधारण पूजा विशेष गाडी को रेलवे ने पांच दिन और चलाने का निर्णय लिया है| 01047 गाडी गोरखपुर से लोकमान्य तिलक ट्रर्मिनस जाती है; इसे 26 अक्टूबर और नवम्बर में 9,16 और 23 दिनांक को भी चलाया जाएगा| वहीँ 01048 लोकमान्य से गोरखपुर आने वाली गाडी ३१ अक्टूबर और नंवबर में 7,14 और 21 को आएगी|
गोरखपुर से लोकमान्य जाने वाली विशेष गाड़ी सुबह 4 बजे गरखपुर से जाएगी और अगले दिन दोपहर 1:45 दोपहर में लोकमान्य पहुंचेगी| वही लोकमान्य से आने वाली गाडी दोपहर बाद 3:30 पर लोकमान्य से चलेगी और दुसरे दिन रात 2 बजे गोरखपुर पहुंचेगी|
गोरखपुर-लोकमान्य पूजा विशेष गाडी देवरिया, वाराणसी,सतना,इटारसी और कल्याण होते हुए जाती और आती है| इसमें साधारण श्रेणी के 14 डिब्बे लगते हैं|