Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 28, 2016 - 10:00:55 AM


Title - 00715 नांदेड़-पट्टी विशेष गाड़ी आज
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 28, 2016 - 10:00:55 AM

00715  नांदेड़-पट्टी विशेष गाड़ी आज चलेगी| ये गाड़ी नांदेड़ से रात 10 :35  पर चलेगी और तीसरे दिन पट्टी दोपहर तीन बजे पहुंचेगी| नांदेड़ से पट्टी की दूरी 1967  किमी है जिसे पूरा करने में इस ट्रेन को चालीस घण्टे से ज्यादा का समय लगेगा| रेलवे ने इसका किराया विशेष दर पर रखा है|
ये गाड़ी अकोला होते हुए पट्टी पहुंचेगी; अकोला पहुँचने का समय है सुबह 04 :10  दूसरे दिन जहाँ ये दस मिनट रुकेगी|