Indian Railways News => Topic started by AllIsWell on Apr 16, 2013 - 06:00:03 AM


Title - 'साइंस एक्सप्रेस' में जानकारी का खजाना
Posted by : AllIsWell on Apr 16, 2013 - 06:00:03 AM

जागरण संवाददाता, पटियाला : विद्यार्थियों को साइंस के प्रति आकर्षित करने और रोमांचक पहलुओं से अवगत करवाने वाली साइंस एक्सप्रेस को देखने के लिए विद्यार्थियों में उत्साह देखने लायक है। नौ अप्रैल को दिल्ली से शुरू हो शाही शहर पहुंची साइंस एक्सप्रेस मंगलवार को जालंधर के लिए रवाना हो जाएगी। जैव विविधतासे परिपूर्ण साइंस एक्सप्रेस में देश के विभिन्न राज्यों की अनमोल पहचान को दर्शाया गया है।
जानकार प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों और साइंस शिक्षकों के साथ विशेष क्लास भी लगा रहे हैं। जहां पर उनके सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।
----------
हर कोच में अलग जानकारी
-पहले कोच में भारत की जैव विविधता (वन जीव, राष्ट्रीय उद्यान, संरक्षण भंडार) को दर्शाया है।
-दूसरे कोच में हिमालय के पहाड़ों,पौधों, फूलों, पशु, औषधि, कृषि पद्धति की जानकारी है।
-तीसरे कोच में गंगा के मैदान से संबंधित अनुभव हैं।
-चौथे कोच में उत्तर पूर्व क्षेत्र की पैदावार, जंगली भैसों, बांस की पैदावार को प्रदर्शित किया गया है।
-पाचवें कोच में पश्चिमी घाट के पुराने पहाड़, लोगों, एशियायी हाथियों का जीवन दिखाया है।
-छठे कोच में भारतीय रेगिस्तान और अर्थ शुष्क क्षेत्र
-सातवें कोच में डेक्कन प्रायद्वीप की जानकारी सम्मिलितहै।
-आठवें कोच में समुद्रों की जानकारी वाले तट और द्वीप समूह को दर्शाया है।
-नौवें कोच में जलवायु परिवर्तन व जल
-10वें कोच में सुरक्षित पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन
-11वें कोच में ऊर्जा संरक्षण
-12वें कोच में किड्स जोन
-13वें कोच में साइंस प्रयोगशाला
----------------
प्रयोगशाला का विशेष महत्व
साइंस एक्सप्रेस में स्थापित प्रयोगशाला का खास महत्व है। इस प्रयोगशाला में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित और पर्यावरण से संबंधित विषयों की विशेष जानकारी दी जा रही है। 45 मिनट की इस कक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों को साइंस एंड टेक्नालॉजी विभाग, इनवायरमेंट एंड वन मंत्रालय की ओर से स्पेशल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहा है।
-------------
87 लाख ने किया अवलोकन
साइंस एक्सप्रेस छठी बार देश में भ्रमण कर रही है। नौ अप्रैल से शुरू हुई यह एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को गुजरात के गांधीनगर में पहुंचेगी। विक्रम साराभाई कम्यूनिटी साइंस सेंटर के मैनेजर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि छठे चरण में प्रवेश कर चुकी इस एक्सप्रेस का 87 लाख लोग अवलोकन कर चुके हैं।
--------------
विद्यार्थी व शिक्षकों में उत्साह
विक्टोरिया ग‌र्ल्स स्कूल की छात्रा नवजोत, मनीषा कहती हैं कि इस एक्सप्रेस ने उनके ज्ञान में विशेष वृद्धि की है। स्कूल में हम केवल संबंधित विषयों के बारे ही समझ सकते ह लेकिन इस एक्सप्रेस में हमें कई विषयों कीएक साथ अनमोल जानकारी मिली है। वहीं डीएवी स्कूल की शिक्षिका राजदीप कहती हैं सरकार इस तरह से अन्य विषयों की जानकारी से परिपूर्ण एक्सप्रेस को तैयार कर देश के कोने-कोने में भेजे।
----------
एक्सप्रेस ने बढ़ाई आम लोगों की परेशानी
रेलवे स्टेशन पर पहुंची सांइस एक्सप्रेस से आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। एक्सप्रेस स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर खड़ी है। ऐसे में इस प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म दो पर कर दिया गया है। अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर जाना पड़ रहा है। इस प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए पुल का प्रयोग करना पड़ता है। जबकि बड़ी संख्या में लोग लाइन क्रास कर ही प्लेटफार्म दो पर पहुंच रहे हैं।जो कि नियमों का सरेआम उल्लंघन है। गौर हो एक्सप्रेस मंगलवार कोजालंधर के लिए रवाना होगी।