Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Oct 05, 2013 - 20:59:40 PM |
Title - - रेलवे अफसर को ही परोस दिया सड़ा खानाPosted by : nikhilndls on Oct 05, 2013 - 20:59:40 PM |
|
कानपुर। दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 2424 गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में एनसीआर के उप मुख्य विजिलेंस आफिसर (डिप्टी सीवीओ) संजीव सहगल को ही खराब और बासी खाना परोस दिया गया। डिप्टी सीवीओ ने बासी रोटी, खराब पनीर मिलने पर तुरंत पैंट्रीकार मैनेजर को बुलाकर कानपुर सेंट्रल पर इसकी सूचना दी। इस पर कानपुर सेंट्रल से मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएचआई) एसएम कामरान हमीदी ट्रेन में उनके साथ इलाहाबाद तक गए और चलती ट्रेन में खाने के सैंपल भरे। इस मामले को लेकर रेलवे अफसरों के बीच हड़कंप मचा रहा। रेलवे अफसरों ने इस मामले की जांच आरपीएफ प्रभारी सेंट्रल पोस्ट को सौंपी है। नार्थ सेंट्रल रेलवे के डिप्टी सीवीओ संजीव सहगल बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस के बी-3 कोच में दिल्ली से इलाहाबाद जा रहे थे। दोपहर दो बजे दिल्ली से ट्रेन के चलते ही उन्हें भोजन दिया गया। खाने में दी गई रोटी बासी थी जबकि पनीर और समोसे से बदबू आ रही थी। इस पर उन्होंने पैंट्रीकार के वेंडर से शिकायत की तो वह बोला कि जो भोजन है, वही खाना पड़ेगा। बाद में सूचना पर पैंट्रीकार मैनेजर पंकज कोच में गए और कोई जवाब नहीं दे सके। मामला राजधानी और डिप्टी सीवीओ का होने के कारण पूरा अमला हरकत में आ गया और सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही सीएचआई ट्रेन में पहुंच गए और चलती ट्रेन में खाने के सैंपल भरकर इलाहाबाद में उतरे। इस मामले में डिप्टी सीवीओ ने स्वास्थ्य निरीक्षक अमले से भी जवाब तलब किया है। उन्होंने पूछा है कि सेंट्रल स्टेशन और ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता परखने के लिए क्या किया जाता है। साथ ही यह भी पूछा है कि खाने की क्वालिटी परखने के लिए सैंपलिंग कब-कब और कैसे की जाती है। वहीं, सीएचआई ने बताया कि जिन समोसे का सैंपल लिया गया है, उनसे बदबू आ रही थी जबकि पनीर की सब्जी और रोटी बासी थी। |