Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Jul 03, 2013 - 18:08:51 PM


Title - ..ये ट्रेन तो रेलवे ने ही छुड़वा दी
Posted by : RailXpert on Jul 03, 2013 - 18:08:51 PM

अमरोहा। पैसेंजर ट्रेन जो वर्षोसे गांव-ग्राम के लोगों को जिला मुख्यालय अमरोहा व उद्योग नगरी गजरौला से जोड़ने का अच्छा माध्यम थी, नए शेड्यूल से उनके लिए किसी काम नहीं रहेगी। अब तक मुरादाबाद से हापुड़ को चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का समय उनके लिए सटीक था तथा वह वक्त पर अमरोहा-गजरौला पहुंच रहे थे। इनमें छात्र-छात्राएं, सरकारी कर्मी, दूधिये, मजदूर या कोर्ट-कचहरी पहुंचने वाले ग्रामीण थे।अब सबके सामने बड़ा संकट आ गया। वे आक्रोशित हैं।
मुरादाबाद टू हापुड़ पैसेंजर से सुबह के वक्त सुहाना सफर करने वाले दैनिक यात्रियों व छात्र-छात्राओं के लिए रेलवे के नए शेड्यूल से वाकई में दिक्कतें खड़ी हो जाएंगी। विशेषकर उनके लिए जो हकीमपुर व कैलसा स्टेशन से जुड़े दर्जनों गांव वाले हैं। इनमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं, दूधिए, नौकरीपेशा व मजदूर लोग हैं जो इस ट्रेन के सहारे अमरोहा समय से पहुंच कर अपना काम शुरू कर देते थे। क्योंकि पूर्व में मुरादाबाद से चलकर हापुड़ तक जानेवाली इस पैसेंजर ट्रेन का मुरादाबाद से रवानगी का समय 5:45 बजे था। वह हकीमपुर तथा कैलसा स्टेशन पर खड़े दैनिक यात्रियों को लेकर 6:30 या 6:45 बजे तक अमरोहा पहुंच जाती थी। यानि देहात क्षेत्र के छात्र-छात्राएं समय से कालेज पहुंच रहेथे तो नौकरीपेशा, दूधिए व मजदूर वर्ग के लोग भी समय से काम पर लग जाते थे। अब रेलवे के नए शेड्यूल के मुताबिक यह पैसेंजर ट्रेन मुरादाबाद से सुबह चार बजे चलेगी तथा साढ़े चार बजे तक अमरोहा पहुंचेगी। यानि पूरे पौने दो घंटे का अंतर। साफ जाहिर है कि दैनिक यात्रियों की दिनचर्या गड़बड़ होगी।
मुरादाबाद से हापुड़ तक चलने वाले इस पैसेंजर ट्रेन के संचालन में पौने दो घंटे का संशोधन होने के बाद दैनिक यात्रियों के सामने दिक्कतें बढ़ने का एक प्रमुख कारण यह है कि इस ट्रेन के बाद 10:45 बजे तक कोई दूसरी ऐसे ट्रेन नहीं है जो हकीमपुर व कैलसा स्टेशन के यात्रियों को अमरोहा तक ला सके। इस दरम्यान सभी एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जिनका स्टाप इन स्टेशनों पर नहीं है। उसके बाद 10:45 बजे एमजीएम अमरोहा पहुंचती है।
मुरादाबाद टू हापुड़ पैसेंजर ट्रेन के संचालन में पौने दो घंटे का बदलाव हुआ है। हालांकि अभी नया शेड्यूल उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। हकीमपुर व कैलसा क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को संभवत दिक्कत आएगी। लेकिन समय संशोधन का यह फैसला कंट्रोल का है।
-परशुराम सिंह, स्टेशन मास्टर।