Indian Railways News => | Topic started by messanger on May 14, 2012 - 00:00:14 AM |
Title - 'यात्री ध्यान दें, इस ट्रेन की कुछ बर्थ खाली है' -Posted by : messanger on May 14, 2012 - 00:00:14 AM |
|
नई दिल्ली : ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद टिकट रद्द कराने की वजह से खाली हुई सीट की सूचना अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पब्लिक अड्रेस सिस्टम के जरिए देना शुरू कर दिया गया है। फिलहाल यह व्यवस्था सिर्फ इसी स्टेशन पर है। अगर इस सिस्टम का फायदा हुआ तो इसी तरह की व्यवस्था अन्य स्टेशनों पर भी की जाएगी।पिछले दिनों रेलवे के दिल्ली डिविजन ने ऐलान किया था कि जल्द ही यह व्यवस्था शुरू होगी। डिविजन के सीनियर जनसंपर्क अधिकारी वाई.एस. राजपूत ने बताया कि यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। दरअसल, ट्रेन चलने से लगभग ढाई घंटे पहले ही चार्ट तैयार हो जाता है। चार्ट तैयार होने के बाद अगर पैसेंजर अपना टिकट रद्द कराते हैं तो खाली हुई बर्थ की जानकारी तभी मिल सकती है, जबकि करंट रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर पता लगाया जाए। लेकिन अब इस सिस्टम को पब्लिक अड्रेस सिस्टम से जोड़ दिया गया है।अगर इस बीच टिकट रद्द होता है और सीटें खाली होती हैं तो स्टेशन पर सूचना प्रसारित होना शुरू हो जाएगा। इस तरह से पैसेंजर फौरन करंट रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर टिकट खरीद सकता है। इससे खाली सीटों के बारे में भी पारदर्शिता आएगी। रेलवे का कहना है कि अगर यह प्रयोग कामयाब रहता है तो अन्य बड़े स्टेशनों पर भी इसी तरह का सिस्टम शुरू कर दिया जाएगा। |