Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 01, 2012 - 06:20:25 AM |
Title - - पॉवर संकट-नौ पैसेंजर रद्द,शताब्दी सहित कई ट्रेनें घंटों लेट -Posted by : railgenie on Aug 01, 2012 - 06:20:25 AM |
|
अम्बाला। कानपुर के निकट तड़के नार्थ ग्रिड फेल होने से रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हो गया । अम्बाला-दिल्ली रेलमार्ग पर दौड़ रही ट्रेन जहां थी वहीं खड़ी हो गई। ग्रिड फैलियर का असर रेल पर जबरदस्त तरीके से पड़ा है। यात्री ट्रेनों के अलावा माल गाडिय़ां भी बीच रास्ते फंस गई। स्टेशनों से डीजल इंजन भेज इलेक्ट्रिक ट्रेनों को बीच मार्ग से खींचा गया जबकि मालगाडिय़ों के डीजल इंजनों से कई ट्रेनों को खींचा गया। ग्रिड फैलियर से सुबह अम्बाला-दिल्ली रेलमार्ग पर परिचालन लगभग ठप हो गया था। रेलवे को अम्बाला से दिल्ली व नंगल डैम सेक्शन पर चलने वाली नौ पैसेंजर ट्रेन रद्द करनी पड़ी जबकि अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का मार्ग बदलना पड़ा। इसके अलावा स्वर्ण शताब्दी, कालका-दिल्ली शताब्दी सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेन निर्धारित समय से घंटों देरी से चली। यात्रियों पर इसकी मार पड़ी। इंक्वायरी आफिस में पूछताछ के लिए यात्रियों की लाइनें लगी जबकि शताब्दी एक्सप्रेस समय पर नहीं आने के कारण कई यात्रियों ने टिकट भी रिफंड कराए। सुबह साढ़े नौ बजे तक हालात सामान्य हुए तो परिचालन में कुछ सुधार हुआ, लेकिन असर देर दोपहर तक रहा। एक्सप्रेस ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही थी। परेशान यात्रियों को बसों व टैक्सियों का सहारा लेकर गंतव्य तक जाना पड़ा। |