Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Sep 18, 2013 - 17:56:40 PM |
Title - - नवरात्र में विंध्याचल से वापसी होगी महंगीPosted by : nikhilndls on Sep 18, 2013 - 17:56:40 PM |
|
इलाहाबाद। नवरात्र पर ट्रेनों से विंध्याचल जाने वाले यात्रियों को वापसी में जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के बदले रेलवे मेला सरचार्ज वसूलेगा। पांच से 18 अक्तूबर तक मेला सरचार्ज वसूलने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। नवरात्र के दौरान विंध्याचल जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ होती है। इस अवधि में रेलवे वहां अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इलाहाबाद मंडल के विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त टिकट काउंटर खुले जाते हैं तो ट्रेनों की उद्घोषणा के संबंध में भी बेहतर प्रबंध किए जाते हैं। मेला अवधि में विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर दस जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव भी होता है। इन सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने सरचार्ज वसूलने की तैयारी की है। मेला अवधि में जनरल और स्लीपर टिकट लेने वालों से अतिरिक्त पांच रुपये वसूले जाएंगे। इसी तरह थर्ड एसी में दस रुपये, एसी सेकंड में 15 रुपये एवं एसी फर्स्ट में अतिरिक्त 20 रुपये का सरचार्ज वसूला जाएगा। |