Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 30, 2017 - 09:43:54 AM


Title - "तुम लोगों को बोला गया था कि नक्सली बंदी है, ट्रेन मत चलाओ पर मानोगे नहीं"
Posted by : RailEnquiry Admin on May 30, 2017 - 09:43:54 AM

"तुम लोगों को बोला गया था कि नक्सली बंदी है, ट्रेन मत चलाओ पर मानोगे नहीं| लो अब हम पटरी पर बम लगा दिए हैं| ट्रेन चलाओगे तो धमाका हो जाएगा |"
ये शब्द धनबाद रेल मंडल के डुमरी विहीअर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को नक्सलियों ने सोमवार रात वाकी - टाकी पर कहे गए थे | 
इसके बाद सीआईसी सेक्शन रेल मार्ग पर सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया | रूट की अधिकतर   ट्रेनों को अब मार्ग बदलकर चलाने की तैयारी की जा रही है | बम की तलाश के लिए सुरक्षा कर्मी मौके पर जाने की तैयारी की जा रही है | हालाँकि इलाके में बारिश होने के कारण बाधा उत्त्पन्न हो रही है | 
रात आठ बजे के करीब डुमरी विहार के स्टेशन मास्टर को नक्सलियों ने वाकी - टाकी लूट ली थी, उसी का प्रयोग इसमें किये जाने का अंदेशा है | नक्सलियों ने कहा कि डुमरी विहार और गोमिया स्टेशन कि बीच पटरियों पर बम लगा दिया गया है | 

-HINDI-