Indian Railways News => Topic started by greatindian on Sep 10, 2013 - 14:57:20 PM


Title - 'किसी कीमत पर रेलवे को नहीं देंगे किसान अपनी जमीन'
Posted by : greatindian on Sep 10, 2013 - 14:57:20 PM

गया : ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर परियोजना के तहत रेलवे लाइन बिछाने हेतु अधिग्रहण किए जाने वाले भूमि के स्वामी किसान व मकान के मालिकों ने एक स्वर में कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन से रेलवे लाइन नहीं बिछने देंगे।
नगर प्रखंड के मौजा कंडी, कुजापी के किसानों की एक आमसभा रविवार को गया-पटना रोड स्थित नवादा गांव के पास कृषक मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई। सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता के.एन. प्रसाद, नंदलाल कुमार उर्फ नंदू, शिव कुमार पासवान, संजू यादव, जय प्रकाश सिंह यादव, सत्येन्द्र यादव, राजकुमार बौद्ध आदि ने कहा कि उक्त परियोजना का हर हाल में विरोध किया जाएगा। कारण कि इस योजना के तहत मानपुर, गेरे, रसलपुर, कंडी, नवादा, गोविंदपुर, खरखूरा, कुजापी, बंगाली बिगहा, कष्ठा आदि गांव के किसानों की बहुफसलीय जमीन चले जाने के बाद किसान बेरोजगार हो जाएंगे। जिनका मकान जा रहा है। वे बेघर हो जाएंगे। राजकुमार बौद्ध ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल में यह साफ कहा गया है कि यदि अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के 70 से 80 प्रतिशत मालिक अपना विरोध दर्ज कराते हैं तो परियोजना से संबंधित पक्ष को योजना के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन से अलग कहीं और ले जाना होगा। इस पर उपस्थित किसान व मकान मालिकों ने एक स्वर में कहा कि हम अपनी जमीन किसी भी कीमत पर सरकार को नहीं देंगे। सभा में डा. रामनरेश प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, हरि जी, सुनील यादव, सुभाष कुमार, मनोज कुमार आदि सहित काफी संख्या में किसान व मकान मालिक शामिल थे। उक्त परियोजना हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा भूमि अधिग्रहित करने की सूचना के बाद समिति द्वारा जारी संघर्ष में किसान तन-मन-धन से साथ देने की घोषणा की है। किसानों ने कहा है कि यदि न्यायालय जाने की जरूरत पड़ी। तो वहां भी जाने को तैयार हैं।