Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Jul 23, 2012 - 15:19:38 PM |
Title - ...और ग्रीन होना भूल गया सिग्नल!Posted by : RailXpert on Jul 23, 2012 - 15:19:38 PM |
|
देवरी से अधारताल स्टेशन के बीच सिग्नल में आई बड़ी तकनीकी खराबी के कारण दोपहर से देर शाम तक इस रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। अप-डाउन दोनों ट्रैक पर रेलगाड़ियां अथॉरिटी पर दौड़ाई गईं और अमले को सिग्नल के ग्रीन होकर रुक जाने के बारे में खबर की गई।क्या हुआ था रेल सूत्रों ने बताया कि दोपहर को इस ट्रैक का सिग्नल रेड होने के बाद ग्रीन होना बंद हो गया था। एक के बाद ट्रेनों ने रुकना शुरू कर दिया और लम्बी कतार लग गई। पहले ये समझा गया कि ये परेशानी थोड़ी देर के लिये है, लेकिन जब बहुत देर तक यही हाल रहा तो रेल स्टाफ ने आगे खबर की। अमला मौके पर पहुंचा और ट्रेनों को अथॉरिटी पर चलाया गया। सिग्नल में आई खराबी के कारण गोंडवाना एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट सहित कई गाड़ियां लेट हुईं। |