- जंक्शन से वैष्णो धाम, मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन by puneetmafia on 04 October, 2013 - 02:59 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | - जंक्शन से वैष्णो धाम, मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन on 04 October, 2013 - 02:59 PM | |
इलाहाबाद (ब्यूरो)। संगम नगरी से वैष्णो धाम और मुंबई जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने फिर दो स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। यह ट्रेनें अगले सप्ताह से शुरू होकर नवंबर तक हफ्ते में एक-एक दिन चलेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में पहली बार द्वितीय श्रेणी के दो-दो एसी कोच भी जोड़े जाएंगे। सीपीआरओ नवीन बाबू के मुताबिक गाड़ी संख्या 04113/04114 इलाहाबाद-ऊधमपुर स्पेशल ट्रेन इलाहाबाद से 12 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को अपराह्न 3.20 बजे छूटेगी। फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, खुर्जा, हापुड़, मेरठ, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, चक्की बैंक होते हुए अगले दिन अपराह्न 3.05 बजे जम्मू तवी और शाम 5.20 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। वापसी में ऊधमपुर से 13 अक्तूबर से एक दिसंबर के बीच प्रत्येक रविवार की शाम 7.10 बजे छूटकर अगली रात 9.15 बजे इलाहाबाद पहुंचाएगी। दूसरी ट्रेन 04115/04116 इलाहाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से नौ अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार की सुबह 10.20 बजे छूटेगी। यह गाड़ी फतेहपुर, कानपुर, पुखराया, औराई, झांसी, ललितपुर, बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक, इगतपुरी, कल्याण होते हुए एलटीटी अगले दिन अपराह्न 2.50 बजे पहुंचाएगी। वापसी में एलटीटी से 10 अक्तूबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को शाम 4.40 बजे छूटकर अगली रात 9.50 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों में एसी-2 के दो कोच, सात स्लीपर, सात सामान्य, दो एसएलआर होंगे। इलाहाबाद से कोटा जाने वाले यात्रियों को कुछ दिन के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल गई है। रेलवे प्रशासन ने बांद्रा टर्मिनस से पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। गाड़ी 09011 बांद्रा से छह अक्तूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सुबह 5.10 बजे छूटेगी। यह ट्रेन सोमवार की सुबह 8.35 बजे इलाहाबाद और शाम चार बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी 09012 पटना से आठ अक्तूबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार की सुबह 6.45 बजे छूटकर दोपहर 12.50 बजे इलाहाबाद, रात 1.50 बजे कोटा, सुबह 10.15 बजे बडोदरा, दोपहर 12.35 बजे सूरत और शाम 4.35 बजे बांद्रा पहुंचेगी। ट्रेन का रूट इलाहाबाद, कानपुर, टूंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, भरूच, वापी होते हुए चलेगी। एक अन्य गाड़ी 01653 हबीबगंज-कोलकाता स्पेशल ट्रेन छिवकी के रास्ते एक फेरा चलेगी। हबीबगंज से सुबह पांच बजे छूटकर रात 3.40 बजे छिवकी स्टेशन से निकलेगी। |