..और सितंबर में पूरा हो जायेगा दादा का सपना by TrustMe on 26 August, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
TrustMe | ..और सितंबर में पूरा हो जायेगा दादा का सपना on 26 August, 2012 - 06:00 AM | |
अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिवंगत दादा दिग्विजय सिंह ने जो सपना क्षेत्र के लोगों को दिखाया था वह सितंबर में पूरा हो जायेगा. नवनिर्मित मंदार हिल-हंसडीहा रेल खंड का निरीक्षण शुक्रवार को हो गया.स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर उत्साह है. रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मंदार हिल रेलखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के अवसर पर रेल अधिकारियों की टीम उपस्थित थी.मंदार हिल-हंसडीहा-रामपुरहाट रेल खंड पर मंदार हिल से हंसडीहा तक करीब 25 किमी तक रेल पटरी के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. शुक्रवार को रेल सुरक्षा आयुक्त आरपी यादव ने अपनी टीम के साथ मंदारहिल से हंसडीहा तक 12 डिब्बेवाली ट्रेन को दौड़ाया.उसके बाद हंसडीहा की ओर से रेल चालक एमके अहमद ने ट्रेन को 120किमी/घंटा की गति दी. सब कुछ ठीक रहा. इससे पूर्व अधिकारियों के दल ने मंदार हिल प्लेटफॉर्म, स्टेशन, पुल आदि का निरीक्षण किया.पटरी की मेजरमेंट स्केल से नापी गयी व नारियल फोड़ कर यात्र आरंभ की गयी. निरीक्षण के दौरान बांका के पांड़ेजान हॉल्ट व झारखंड के कमराडोल हॉल्ट हंसडीहा तक रेल इंजन व ट्रॉली बारी-बारी से दौड़ायी गयी. सुरक्षा आयुक्त के जायजा लेने के बाद इस रूट को हरी झंडी मिल गयी है.चीफ इंजीनियर आरके यादव ने बताया कि निरीक्षण का कार्य पूरा हो गया है. इस दौरान कुछ छोटी-छोटी त्रुटियां सामने आयीं जिसे शीघ्र ही ठीक कर लिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार निरीक्षण की रिपोर्ट गोपनीय रखी गयी है.इस रिपोर्ट को मुख्यालय में सौंपा जायेगा. निरीक्षण के दौरान एडीआरएम आर गुप्ता, सीनियर डीओएम नवीन चंद्रा, सीनियर डीइओ कोडेनेशन बिनोद पासवान, डीएसओ सहित मालदा डिविजन के एक दर्जन अधिकारी थे.आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि सितंबर से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन होगा. डीआरएम आर गुप्ता ने कहा है कि तत्काल एक ट्रेन आने व जाने के लिए उपलब्ध करायी जायेगी. इस निरीक्षण के बाद बौंसी के लोगों ने कहा कि आज दादा भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन मंदारहिल से हंसडीहा रेल परिचालन ने उनकी याद ताजा कर दी है. |