...और देखते ही देखते कार को रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया! by ConfirmTicket on 28 July, 2012 - 12:00 PM | ||
---|---|---|
ConfirmTicket | ...और देखते ही देखते कार को रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया! on 28 July, 2012 - 12:00 PM | |
सासाराम। किसी शराबी ने ठीक ही कहा था कि 'ऐ खुदा गर तुझमे है दम, तो ताज को हिला कर दिखा, गर नही तो आ मेरे साथ बैठ कर पी और दुनिया को हिलते हुए देख'। इन पंक्तियों को चरितार्थ कर डाला रोहतास जिला में शराब के नशे में धुत एक इंडिगो चालक ने।गया-मुगलसराय रेलखण्ड के कुमहु स्टेशन के पास उक्त चालक अपनी गाड़ी हवा की रफ्तार में शुक्रवार की दोपहर फोर कॉरिडोर रेल लाइन के लिए बनाई गई निर्माणाधीन लेन पर दौड़ा रहा था। इसी बीच उसे पता नहीं क्या सुझा कि वह गाड़ी को मेन रेलवे ट्रैक की ओर मोड़ दिया। मंशा यही थी कि अब इसे लोहे की पटरियो पर दौड़ाया जाये। रेल पटरियों पर चढ़ते ही गाड़ी के निचले हिस्से बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये और गाड़ी वहीं थम गई।डाउन लाइन पर घटी इस घटना के ठीक बाद आ रही मालगाड़ी के चालक ने दूर से ही रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हुई इंडिगो को देख लिया। उसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर गाड़ी रोक दी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी। इधर घटना के बाद इंडिगो का चालक और दो अन्य युवक घटनास्थल से भाग खड़े हुए जो जख्मी भी थे। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने बीआर 24 के 6511 नम्बर की उक्त इंडिगो को जब्त कर ट्रैक से हटवाया। घटना के बाद वहां पहुंचे रेल कर्मियों ने ट्रैक की मरम्मती की तब जाकर एक घंटे बाद रेल परिचाल शुरू हो सका। इस दौरान डाउन लाइन का परिचालन ठप था। |