रेलवे ने निरस्त ट्रेन में करवाया रिजर्वेशन; बाद में पैसे भी पूरे वापस नहीं किये by RailEnquiry Admin on 13 February, 2018 - 12:31 PM | ||
---|---|---|
![]() | रेलवे ने निरस्त ट्रेन में करवाया रिजर्वेशन; बाद में पैसे भी पूरे वापस नहीं किये on 13 February, 2018 - 12:31 PM | |
रेलवे ने जिस ट्रेन को सुल्तानपुर रेलखंड पर नॉन इंटेलॉकिंग कार्य के कारण निरस्त किया है, उस ट्रेन के यात्रियों को एक लापरवाही के चलते हजारों रूपए का चूना लग गया | ये ट्रेन सिस्टम पर निरस्त नहीं की गयी थी | इतना ही नहीं रेलवे की पूछताछ सेवा सेवा ने भी निरस्त ट्रेन को नियमित रूप से चलने की जानकारी दी | |