Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 13, 2018 - 12:31:39 PM


Title - रेलवे ने निरस्त ट्रेन में करवाया रिजर्वेशन; बाद में पैसे भी पूरे वापस नहीं किये
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 13, 2018 - 12:31:39 PM

रेलवे ने जिस ट्रेन को सुल्तानपुर रेलखंड पर नॉन इंटेलॉकिंग कार्य के कारण निरस्त किया है, उस ट्रेन के यात्रियों को एक लापरवाही के चलते हजारों रूपए का चूना लग गया | ये ट्रेन सिस्टम पर निरस्त नहीं की गयी थी | इतना ही नहीं रेलवे की पूछताछ सेवा सेवा ने भी निरस्त ट्रेन को नियमित रूप से चलने की जानकारी दी | 
सुल्तानपुर रेलखंड में अकबरगंज-सिंदुरवा-निहालगढ़-अढ़नपुर स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करने का काम शुरू किया है | इसके चलते इस रूठे की अधिकांश ट्रेनें निरस्त कर दी गयी हैं | 13240 कोटा पर्ण एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया है जिसकी सूचना रेलवे के ऑनलाइन सिस्टम पर नहीं है | यात्रियों ने सूचना मिलने पर जब टिकट निरस्त करवाए तो उन्हें पूरा रिफंड नहीं मिला | बोगियों की क्लास के अनुसार उसका निरस्तीकरण शुल्क काट लिया गया और यात्रियों के कर्मचारियों से पूछने पर कर्मचारियों ने जवाब दिया कि ट्रेन को निरस्त नहीं किया गया है | 

-HINDI-