शिवनाथ तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी स्टेशन में समाप्त तथा प्रारम्भ होगी by RailEnquiry Admin on 30 May, 2018 - 11:12 AM | ||
---|---|---|
![]() | शिवनाथ तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी स्टेशन में समाप्त तथा प्रारम्भ होगी on 30 May, 2018 - 11:12 AM | |
नागपुर रेलवे स्टेशन में प्लेफॉर्म नंबर दो एवं तीन में दिनांक तीस मई से 35 दिनों तक वाशेबल एप्रन निर्माण का कार्य किया जाएगा | उक्त अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली चार एक्सप्रेस गाड़ियों को नागपुर रेलवे स्टेशन के स्थान पर इतवारी रेलवे स्टेशन में समाप्त होगी एवं यहीं से प्रारम्भ होंगी जिसका विवरण नीचे दिया हुआ है -
|