Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 17, 2018 - 14:17:05 PM


Title - हबीबगंज - धरवाड़ - हबीबगंज वीकली स्पेशल फेयर ट्रेन, संशोधित ठहरावों के साथ 12 और फेरों के लिए चलेगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 17, 2018 - 14:17:05 PM

जो इस सर्दियों के मौसम और होली के त्यौहार पर होने वाली भीड़ के कारण यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा | इस ट्रेन का पूरा विवरण नीचे दिया हुआ है -

गाडी संख्या 01664 हबीबगंज - धारवाड़ वीकली विशेष किराया ट्रेन

  • दिनांक और चलने का दिन - प्रत्येक शुक्रवार 12 जनवरी से 30 मार्च तक
  • हबीबगंज प्रस्थान का समय - शाम को 05:00 बजे
  • धारवाड़ आगमन का समय - 07:30 शनिवार शाम

गाडी संख्या 01663 धारवाड़ - हबीबगंज वीकली स्पेशल फेयर ट्रेन

  • दिनांक और चलने का दिन - हर शनिवार को 13 जनवरी से 31 मार्च तक
  • धारवाड़ प्रस्थान का समय - रात में 10:50 पर
  • हबीबगंज आगमन के समय - 04:20 सोमवार सुबह

ट्रेन संरचना -

  • एसी 3 स्तरीय - 2 कोच
  • द्वितीय श्रेणी स्लीपर - 1 कोच
  • सामान्य द्वितीय श्रेणी - 4 कोच
  • एसएलआर - 2 कोच

दोनों दिशाओं में हबीबगंज और धारवाड़ के बीच ठहराव -

होसंगाबाद, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड, पुणे, सातारा, कराड, सांगली, मिराज जंक्शन, घाटप्रभा, बेलागवी, खानापुर और लोंडा

-HINDI-