Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 05, 2018 - 22:39:30 PM


Title - ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 50 किलोमीटर ख़राब पहिये के साथ दौड़ी
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 05, 2018 - 22:39:30 PM

ट्रेन संख्या 12101 डाउन ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पचास किलोमीटर ख़राब पहिये पर दौड़ती हुयी शनिवार रात सवा बारह के आस पास टाटानगर स्टेशन पहुंची | स्टेशन में कोच संख्या बी - 4 को ट्रेन से काटकर अलग किया गया और करीब दो बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना किया गया | 
ट्रेन जब महलीमुरूप स्टेशन को क्रॉस कर रही थी तो स्टेशन में लगे व्हील लोड इम्पैक्ट डिटेक्टर मशीन ने बी - 4 में लगे ख़राब पहिये की पहचान कर ली और इसकी सूचना सम्बन्धित अधिकारीयों को हो गई | सूचना मिलने तक ट्रैन महलीपुरम स्टेशन से गुजर चुकी थी | रेल अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना टाटानगर स्टेशन को फ़ोन पर दिए जिसके बाद ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पर पहिये की मरम्मत का प्रयास किया गया | ठीक न होने की स्थिति में डिब्बा बदलने का निर्णय लिया गया | इसके बाद डिब्बे के कुछ यात्रियों के आजाद हिन्द एक्सप्रेस में बैठने की व्यवस्था की गयी जबकि कुछ को दुसरे कोच में भेजा गया |

-HINDI-