हीराकुंड एक्सप्रेस पहले की तरह ही झारसुगड़ा जंक्शन होकर चलेगी by RailEnquiry Admin on 20 July, 2018 - 11:47 AM | |||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
![]() | हीराकुंड एक्सप्रेस पहले की तरह ही झारसुगड़ा जंक्शन होकर चलेगी on 20 July, 2018 - 11:47 AM | ||||||||||||||||
ईस्ट कोस्ट रेलवे सम्बलपुर रेल मंडल के झारसुगड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन में गाड़ियों के दबाव को कम करने के लिए कुछ गाड़ियों को झारसुगड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन से बाई पास होकर चलाये जाने की घोसणा पहले की गयी थी | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 18507 / 18508 विशाखापटनम - अमृतसर - विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस जो वर्तमान में ईब - झारसुगड़ा जंक्शन - सम्बलपुर होकर दिनांक 24 जुलाई, 2018 से यह गाड़ी को बाईपास होकर ईब - झारसुगड़ा रोड - सम्बलपुर होकर चलाई जाने का निर्णय लिया गया था | (18507) Schedule / Route
Fare Running Status |