स्वतंत्रता दिवस को ले आरपीएफ का हाई अलर्ट by railgenie on 08 August, 2012 - 03:20 AM | ||
---|---|---|
railgenie | स्वतंत्रता दिवस को ले आरपीएफ का हाई अलर्ट on 08 August, 2012 - 03:20 AM | |
मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार शनिवार को सुरक्षा का जायजा लेने यहां पहुंचे। दैनिक जागरण में छपी खबर 'गुटखा का सुरक्षित बाजार बना जंक्शन' पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने अपने स्तर से जांच कराने की बात कही। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट घोषित की है। जंक्शन पर चल रहे अवैध कारोबार को रोकने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सीआइबी की टीम नियमित जांच अभियान चलाएगी। इससे पहले रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी राकेश कुमार ने आगवानी की। इन समस्या पर हुए गंभीर - वाशिंग पिट में सीट छेंकवा गिरोह का हो रहा कब्जा, प्लेटफार्म पर आने से पहले अवैध रूप से बिक रही सीट - प्रतीक्षालय परिसर बना मीना बाजार, खुलेआम बिक रहा गुटखा व सिगरेट - प्रतिदिन हो रही संदिग्ध की गिरफ्तारी लेकिन उसकी नहीं हो रही इंट्री, शाम होते ही खाली हो जाता हाजत 15 अगस्त पर रहेगी ये व्यवस्था - तेल डिपो, टेलीफोन टावर, बुकिंग स्थल, प्रतीक्षालय, पार्सल घर, आरक्षण काउंटर, रेल मेल सर्विस की चौकसी बढ़ेगी। - जंक्शन पर कोई भी संदिग्ध दिखेगा तो होगी पूछताछ - सभी ट्रेन के बोगियों की निगरानी होगी, वैक्यूम प्वाइंट पर खास नजर - आरक्षण काउंटर व सामान्य टिकट काउंटर पर बढ़ायी जायेगी निगरानी हेल्प लाइन नम्बर अगर जंक्शन या रेल की सुरक्षा के संबंध में कोई शिकायत हो तो 06224-273260 पर डायल करें। यह जानकारी दैनिक जागरण के मोबाइल नम्बर 9431270044 पर भी दें। हम भी वरीय अधिकारियों के पास आपकी समस्या को पहुंचाने में मदद करेंगे। |