सेकेंड एंट्री पर बनेगा माडर्न वेटिंग हॉल by railenquiry on 09 September, 2012 - 06:01 PM | ||
---|---|---|
railenquiry | सेकेंड एंट्री पर बनेगा माडर्न वेटिंग हॉल on 09 September, 2012 - 06:01 PM | |
गाजियाबाद। सेकेंड एंट्री विजय नगर की तरफ होम प्लेटफार्म बनाने के साथ रेलवे यहां अत्याधुनिक चार मंजिला वेटिंग हॉल भी बनाएगा। इसके लिए रेलवे ने जमीन चिन्हित कर ली है। डीआरएम एके सचान ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाकर फाइल आईआरसीटीसी को भेज दी है। अधिकारियों का कहना है कि आईआरसीटीसी जल्द निर्माण कार्य शुरू करेगा। सेकेंड एंट्री पर वेटिंग हॉल बनने से बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होगा। उन्हें ठहरने के लिए होटल या फिर रेस्टोरेंट का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। प्रस्ताव के मुताबिक चार मंजिला वेटिंग हॉल के ग्राउंड फ्लोर पर खानपान की सुविधा होगी। यहां स्टील की कुर्सियां और एलईडी लगेगी। इसके अलावा ट्रेनों की जानकारी के लिए अलग से इलेक्ट्रोनिक डिस्पले बोर्ड लगेगा। सेकेंड फ्लोर पर एसी रूम होंगे, जिन्हें यात्री कम पैसे में बुक करा सकेंगे। इसके ऊपर तीसरी मंजिल पर साधारण वेटिंग हॉल होगा। चौथी मंजिल पर स्टोर का प्लान है। इसी के साथ वीआईपी कार पार्किंग होगी। |