सुरक्षा चक्र में जंग यात्री खामियों से तंग by RailXpert on 16 September, 2012 - 03:01 PM | ||
---|---|---|
RailXpert | सुरक्षा चक्र में जंग यात्री खामियों से तंग on 16 September, 2012 - 03:01 PM | |
कानपुर सेंट्रल को विश्वस्तरीय स्टेशन का दर्जा प्राप्त है, लेकिन यहां का सुरक्षा चक्र टूटा है और अन्य कई खामियां भी हैं। जबकि यह आतंकी घटनाओं की दृष्टि से अतिसंवेदनशील श्रेणी में आता है। जीआरपी थाने के बाहर बने बंकर में एक अदद जवान नहीं मिलता। कैंट साइड स्थित पोर्टिको के पास दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर नदारद मिले। क्या सिर्फ सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त हैं। यात्री भी परेशान दिखे। बुधवार रात्रि दैनिक जागरण टीम को स्टेशन पर यही हकीकत दिखी। स्थान : टिकट केंद्र सिटी साइट समय : रात्रि 12.57 बजे स्टेशन के सिटी साइड स्थित जनरल टिकट केंद्र के काउंटर नंबर आठ से 13 तक व 17 और 18 पर कर्मचारी नहीं थे। दो काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ लगी थी। पूछताछ केंद्र पर तैनात कर्मचारी भी सीट पर नहीं थे। ट्रेनों की जानकारी के लिए भीड़ लगी थी। स्थान: सिटी साइट सुरंग गेट समय: रात्रि 1.02 बजे यहां न तो टिकट निरीक्षक था और न ही आरपीएफ या जीआरपी जवान। टेंपो चालक यात्रियों को लेने के लिए घूम रहे थे। टीटी न होने के कारण बेटिकट यात्री भी आराम से निकल रहे थे। स्थान: जीआरपी थाना समय: रात्रि 1.15 बजे थाने में एक दरोगा कुर्सी पर पैर रखकर टीवी देख रहा था, मुंशी सीट पर ही लेटा था। बंकर में कोई जवान नहीं था और न ही प्लेटफार्म एक पर कोई जवान दिख रहा था। स्थान: प्लेटफार्म एक समय: रात्रि1.20 बजे प्रवेश एवं निकास द्वार से लोग बेधड़क आ जा रहे थे। डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर आरपीएफ थाने के बाहर रखा था। उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य कार्यालय में कोई नहीं था। बाहर कई यात्री खड़े थे। कुछ यात्रियों को शिकायत दर्ज करानी थी, लेकिन करीब आधे घंटे तक कोई नहीं आया तो वे लौट गए। स्थान: प्लेटफार्म सात समय: रात्रि 1.30 बजे टिनशेड टपकने से प्लेटफार्म पर रखा सामान भीग रहा था। इसे पार्सल विभाग द्वारा बुक किया गया था लेकिन सुरक्षित करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। पटना-मथुरा एक्सप्रेस खड़ी थी। टिकट निरीक्षक के पास तीन- चार यात्री खड़े थे। वे मथुरा के लिए जनरल टिकट पर दो सौ रुपये में सीट ले रहे थे। -------------------- हो सकता है कि टिकट काउंटर बंद होने का समय रहा हो, इसलिए कर्मचारी उपस्थित न हों। फिर भी जांच कराएंगे। यदि लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी। सुरक्षा में हो रही लापरवाही पर जीआरपी के आला अधिकारियों से बात की जाएगी। संदीप माथुर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे प्रस्तुति: जमीर सिद्दीकी, दिग्विजय सिंह |