सीतामढ़ी-कोलकाता के बीच ट्रेन आज से by riteshexpert on 06 July, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | सीतामढ़ी-कोलकाता के बीच ट्रेन आज से on 06 July, 2012 - 03:00 PM | |
आजादी के 65 वर्ष बाद शुक्रवार को जिले वासियों का सपना पूरा होगा। इसके साथ ही मां जानकी की जन्मस्थली की मिट्टी की आस्था व बंगाल की मिट्टी का मिलन होगा। सांसद अजरुन राय हरी झंडी दिखाकर सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस (नंबर 13155) को सीतामढ़ी स्टेशन से रवाना करेंगे। फिलहाल एक जोड़ी ट्रेनें कोलकाता-सीतामढ़ी के बीच चलेंगी। सप्ताह में दो दिन ट्रेन परिचालन की स्वीकृति दी गई है। मंडल रेल प्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी ने 4 जून को सांसद को पत्र भेजकर सीतामढ़ी स्टेशन से परिचालन का शुभारंभ करने की अपील की। इसके बाद सीतामढ़ी पहुंचे सांसद ने कहा कि जनता से जो वायदे किए थे, उससे कहीं अधिक कर दिखाया है। इस ट्रेन का परिचालन होने से सीतामढ़ी जिले का दक्षिण पूर्व भारत के साथ सीधा कनेक्शन हो जाएगा। उत्तर व दक्षिण के राज्यों के बीच सामाजिक, आर्थिक, व्यावसायिक व सांस्कृतिक संपर्क बहाल हो जाएगा। |