सीआरएस का दौरा टला by puneetmafia on 08 October, 2012 - 12:01 AM | ||
---|---|---|
puneetmafia | सीआरएस का दौरा टला on 08 October, 2012 - 12:01 AM | |
बरेली। मुरादाबाद से रोजा के बीच रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का निरीक्षण करने को मुख्य संरक्षा आयुक्त का दौरा टल गया है। अब यह दौरा सात के बजाय 14 अक्तूबर को होगा। हालांकि तीन दिन पहले इस रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया गया, जो कामयाब रहा। बरेली से रोजा के बीच ट्रैक के विद्युतीकरण का काम एक महीने पहले पूरा हो चुका है। अफसरों की मानें तो मुरादाबाद से रोजा के बीच रेल ट्रैक अब बिजली की ट्रेनें चलाने के लिए पूरी तरह फिट है। इलेक्ट्रिक इंजन के सफल ट्रायल से भी इसकी पुष्टि हो रही है, लेकिन मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के निरीक्षण की औपचारिकता अभी बाकी है। सीआरएस को सात अक्तूबर को आना था, लेकिन अब उनका कार्यक्रम 14 अक्तूबर तक टल गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद एके सिंघल ने बताया कि शनिवार को दिल्ली से आए चीफ प्रोजक्ट मैनेजर एके सिंह ने ट्रैक का मुआयना किया। वह रोजा तक गए थे। उन्होंने बताया कि सीआरएस की अनुमति के बाद पहले चरण में सहारनपुर से लखनऊ के बीच ट्रेनें चलाई जाएंगी। दीपावली तक सवारी गाड़ियां शुरू करने की योजना है। अगले चरण इसी साल पंजाब मेल, किसान समेत पांच ट्रेनेें जम्मूतवी से लखनऊ तक चलाई जानी हैं। अभी लुधियाना में इंजन बदलने होते हैं। लेकिन जम्मू तवी के लखनऊ तक बिजली से ट्रेनें चलने पर इंजन बदलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। |