सप्तक्रांति में छापा, 11 अवैध वेंडर धराए by railgenie on 10 September, 2012 - 06:01 PM | ||
---|---|---|
railgenie | सप्तक्रांति में छापा, 11 अवैध वेंडर धराए on 10 September, 2012 - 06:01 PM | |
मोतिहारी, निज प्रतिनिधि : रेलवे सुरक्षा बल ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों में अवैध रुप से खाद्य पदार्थ बेंचने वाले वेंडरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में रविवार को मेहसी और मझौलिया स्टेशनों पर अभियान चलाकर 11 अवैध वेडरों को हिरासत मे लिया गया। ये सभी वेंडर डाउन और अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में खाद्य पदार्थ बेंच रहे थे। आरपीएफ की इस कार्रवाई के बाद इस खंड के स्टेशनों पर हड़कंप व्याप्त है। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के बाहरी परिसर में लगे अवैध दुकानदार अपने दुकान लेकर चंपत हो गये हैं। छापेमारी का नेतृत्व आरपीएफ इंसपेक्टर अमित गुंजन कर रहे थे। जबकि टीम एएसआई कामेश्वर तिवारी, जवान नवीन कुमार, गोपाल सिंह, चितरंजन सिंह, बीके तिवारी, इंद्रजीत पहलवान, राम विलास यादव आदि शामिल थे। जानकारी के मुताबिक मेहसी स्टेशन से हरसिद्धि का सुरेन्द्र कुमार, मेहसी का रुस्तम, चकिया का अनिल कुमार, अशोक कुमार, कमलेश कुमार और जोखन को पकड़ा गया, जबकि सुगौली से नरकटियागंज का विनोद कुमार, मुजफ्फरपुर का भानू जायसवाल, चनपटिया का साहेब साह, मझौलिया का भुलवान प्रसाद और बेतिया कालीबाग का दु:खी कुमार धराया। इन्हें न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। इधर आरपीएफ इंसपेक्टर श्री गुंजन ने बताया कि अवैध वेंडरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। |