सप्तक्रांति में आइएसओ सुविधा नहीं by messanger on 01 October, 2012 - 12:01 AM | ||
---|---|---|
messanger | सप्तक्रांति में आइएसओ सुविधा नहीं on 01 October, 2012 - 12:01 AM | |
नई दिल्ली जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को आइएसओ दर्जा तो मिल गया लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। 50 लाख खर्च कर रेलवे ने जून 2012 में सर्टिफिकेट लिया था। सप्तक्रांति में भी सुविधा दिए जाने की पहल शुरू हुई। लेकिन, दो सालों के लिए स्वीकृत ये सुविधाएं पांच माह बीतने के बाद भी नहीं मिल पाईं। पूर्व-मध्य रेलवे के अधिकारियों को इसकी चिंता भी नहीं है। वैसे दो बार उद्घाटन का समय निर्धारित किया गया, लेकिन वह भी कागज पर ही रह गया। आइएसओ दर्जा मिल जाए तो एसी बोगी में शिकायत व सुझाव रजिस्टर, मैगजीन बैग, बोतल होल्डर, खूशबूदार परफ्यूम, ऑटो जेनरेटर, डिजीटल घड़ी, पॉलीग्राम मैट, रिलांयस मोबाइल कवर, कारपेट, सोप डिस, सोप कंटेनर, मिलर सेल्फ आदि सुविधाएं मिलने लगेगी। |