सकरी-निर्मली रेलखंड पर पटरी से उतरी सवारी गाड़ी by puneetmafia on 08 November, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | सकरी-निर्मली रेलखंड पर पटरी से उतरी सवारी गाड़ी on 08 November, 2012 - 06:00 PM | |
सकरी- निर्मली रेलखंड पर मंगलवार की रात लगभग 1.20 बजे 52532 सवारी गाड़ी दीप हॉल्ट से पूरब पुल संख्या 102 के पास पटरी से उतर गई। बेपटरी बोगी के साथ ट्रेन लगभग दो किमी तक पूरी रफ्तार से चलती रही। इस क्रम में पुल के स्लीपरों को तोड़ डाला। इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नही है। इससे इस रेलखंड पर लगभग 10 घंटे तक ट्रेन का परिचालन ठप रहा। पटरी की मरम्मत के बाद बुधवार को 10.55 बजे 52525 अप गाड़ी से इस रेलखंड पर परिचालन शुरू हुआ। एडीआरएम (समस्तीपुर) एनएस पटियाल के साथ अधिकारियों की टीम ने बुधवार की सुबह में घटनास्थल का जायजा लिया। पटियाल ने अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए हैं। तीन दिनों के अंदर इस रेलखंड पर यह दूसरी घटना है। इससे पहले 4 नवंबर को नेमुआ में भी ट्रेन बेपटरी हुई थी।घटना के संबंध में पटियाल ने बताया कि सवारी गाड़ी तमुरिया से खुलने के बाद बथनाहा गांव के पास पहुंचने पर बेपटरी हो गई। ट्रेन में लगभग सौ यात्री थे। इससे चालक व गार्ड को इसका एहसास नहीं हुआ। इस ट्रेन के चार चक्के बेपटरी हुए, फिर भी ट्रेन पूरी रफ्तार से पुल संख्या 102 को पार कर गई। यह बोगी लगभग दो किमी तक जमीन पर भी चली। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद झंझारपुर से एआरटी ट्रेन घटनास्थल पर पहुंची। युद्धस्तर पर बागियों को उठाने व पटरी को ठीक करने का काम शुरू किया गया। |