संतरागाछी और पुणे के बीच वाया टाटानगर, बिलासपुर साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन by RailEnquiry Admin on 10 February, 2018 - 01:06 PM | ||
---|---|---|
![]() | संतरागाछी और पुणे के बीच वाया टाटानगर, बिलासपुर साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन on 10 February, 2018 - 01:06 PM | |
यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए दक्षिण पूर्वी रेलवे ने संतरागाछी और पुणे के बीच एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय किया है। ये एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें 3 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगी। ट्रेन संख्या 02822 संतरागाछी से पुणे एसी विशेष प्रत्येक शनिवार की शाम को 06:30 शाम संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और सोमवार सुबह 02:45 पर पुणे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02821 पुणे से संतरागाछी एसी विशेष पुणे से हर सोमवार सुबह 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार की शाम को 06:15 पर संतरागछी पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ठहराव - खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुडा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, नागपुर, भुसावल, कल्याण और पनवेल ट्रेन संरचना - 3 एसी दो स्तरीय और 8 एसी तीन स्तरीय कोच |