श्रमशक्ति एक्सप्रेस दुर्घनाग्रस्त, ट्रेनें फंसी * गार्ड व चालक के ब्लड का लिया सेंपल by nikhilndls on 18 August, 2012 - 03:01 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | श्रमशक्ति एक्सप्रेस दुर्घनाग्रस्त, ट्रेनें फंसी * गार्ड व चालक के ब्लड का लिया सेंपल on 18 August, 2012 - 03:01 PM | |
नई दिल्ली से कानपुर आ रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस जूही पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना के चलते चार घंटे तक झांसी रूट बाधित रहा जबकि दिल्ली हावड़ा की ट्रेनों को तीसरी और चौथी लाइन से निकाला गया।शनिवार को 12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस ने सुबह 6.18 बजे डायमंड क्रासिंग पार किया और प्वाइंट नंबर 342 पर पहुंची थी कि अचानक प्वाइंट पर इंजन फिसल गया और उसके पांच पहिये पटरी से उतर गए। घटना होते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई।श्रमशक्ति एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आती है, इसलिए जूही में उसे ऐसे ट्रैक से निकाला जाता है ताकि वह प्लेटफार्म नंबर एक पर जाए। उत्तर मध्य जोन के रेलमंडल प्रबंधक हरेंद्र राव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और तीन सदस्यीय कमेटी मामले की जांच करेगी।घटना के चलते झांसी रेल मार्ग पर पुष्पक एक्सप्रेस, कोचीन एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, लोकमान्य टर्मिनल सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। झांसी मार्ग सुबह 9.50 बजे बहाल हो सका। |