शताब्दी रोकने को अड़े प्रदर्शनकारी by nikhilndls on 14 May, 2012 - 06:01 AM | ||
---|---|---|
nikhilndls | शताब्दी रोकने को अड़े प्रदर्शनकारी on 14 May, 2012 - 06:01 AM | |
रुड़की : ढंडेरा स्टेशन के उच्चीकरण की मांग कर रहे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के नेतृत्व में दिल्ली देहरादून शताब्दी ट्रेन को रोकने के लिए प्रदर्शनकारी ट्रैक पर खड़े हो गए। हालांकि समय रहते प्रशासन ने उन्हें मना लिया, इस पर उन्होंने टै्रक खाली कर दिया। डंढेरा स्टेशन के उच्चीकरण को विभिन्न संगठन सात मई से आंदोलनरत हैं। रविवार को प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली- देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस रोकने का निर्णय लिया तथा ट्रैक पर खड़े हो गए। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया। इसकी वजह शताब्दी एक्सप्रेस से प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल अजीज कुरैशी भी देहरादून आ रहे थे। इस पर एएसडीएम अरविंद पांडे व सीओ कमलेश उपाध्याय भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि सोमवार को उनकी मांग रेलवे के मंडलीय प्रबंधक तक पहुंचायी जाएंगी। प्रशासन के इस आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक खाली कर दिया। इसके बाद प्रशासन ने राहते की संास ली। उधर, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि सोमवार को उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं हुआ तो वह फिर से उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों में थम्मन सिंह रावत, हर्ष प्रकाश काला आदि उपस्थित रहे। इंस्पेक्टर के खिलाफ तहरीर रुड़की: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाना लक्सर के इंस्पेक्टर जेके यादव ने ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन की अनुमति पत्र के बावत पूछताछ की। किसी बात को लेकर इंस्पेक्टर एवं प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ता देख अन्य पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर दोनो पक्षों को शांत कराया। इस पर प्रदर्शनकारी थम्मन सिंह रावत ने सिविल लाइंस कोतवाली में आरपीएफ इंस्पेक्टर जेके यादव एवं एसआइ किशन सिंह रावत पर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, बिना वजह प्रदर्शन में बाधा पहुंचाने के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। |