वृन्दावन से मुम्बई को सीधे मिलेगी ट्रेन by railgenie on 28 July, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | वृन्दावन से मुम्बई को सीधे मिलेगी ट्रेन on 28 July, 2012 - 03:00 AM | |
मथुरा: रेलवे अब बांकेविहारी की नगरी को तोहफा देने की तैयारी में है। यह तोहफा वृन्दावन रेलवे लाइन को बड़ी लाइन बना कर दिया जा रहा है। अब तक रेल बस से ही रेल यात्रा का सुख पा रहे वृन्दावन वासियों को बड़ी लाइन का तोहफा जल्द मिलेगा। मथुरा- वृन्दावन की लाइन को ब्रॉड गेज करने को इलाहाबाद जीएम कार्यालय से आए प्लानिंग ऑफिसर ने गुरुवार को इस लाइन का निरीक्षण किया। वृन्दावन से मुम्बई जाने को अब मथुरा तक रेल बस या रोडवेज का सफर तय नहीं करना होगा। अब रेलवे ने बांके विहारी के भक्तों को विहारी जी तक सीधे पहुंचाने की तैयारी की है। इसी तैयारी के तहत अब वृन्दावन से मथुरा की रेल लाइन मीटर गेज से ब्रॉड गेज की जा रही है। ब्रॉड गेज होने के बाद इस लाइन पर सभी ट्रेनें चल सकेंगी। वहीं इन ट्रेनों के चलने से यहां तक सीधे कहीं से भी ट्रेनें संचालित की जा सकेंगी। रेलवे की इसी तैयारी के लिए निरीक्षण करने को इलाहाबाद स्थित उत्तर मध्य रेलवे के जीएम कार्यालय से प्लानिंग ऑफिसर गुरुवार को मथुरा आए। उन्होंने मथुरा से वृन्दावन तक रेल लाइन का निरीक्षण किया। रेल सूत्रों के मुताबिक इस दौरान मथुरा से वृन्दावन के बीच में तीन नये रेलवे स्टेशन बनाने के मामले में भी चर्चा हुई। वहीं बड़ी लाइन होने के बाद वृन्दावन तक दूर-दूर के दर्शनार्थियों को पहुंचाने के लिए यहां तक सीधे ट्रेन सेवाएं शुरू करने पर भी विचार विमर्श किया गया। गुरुवार को निरीक्षण के बाद जल्द ही इस प्रयास पर कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। |