विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म से रवाना हुई 'गोरखधाम' by irmafia on 07 October, 2013 - 05:59 PM | ||
---|---|---|
irmafia | विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म से रवाना हुई 'गोरखधाम' on 07 October, 2013 - 05:59 PM | |
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय के गोरखपुर स्टेशन में यार्ड री-माडलिंग के तहत नानइंटरलाकिंग कार्य रविवार को पूरा हो गया। इसके साथ ही स्टेशन पर विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म अस्तित्व में आ गया है। इस प्लेटफार्म से पहली ट्रेन के रूप में गोरखधाम एक्सप्रेस हिसार के लिए रवाना की गई। शाम को 4.35 बजे प्लेटफार्म नंबर दो से महाप्रबंधक कृष्ण कुमार अटल ने हाथ हिलाकर ट्रेन को रवाना किया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे ने इतिहास के पन्नों में नया अध्याय लिख दिया। |