विधायक ने रखा समस्याओं व मांगों का पिटारा by eabhi200k on 18 July, 2012 - 06:19 AM | ||
---|---|---|
eabhi200k | विधायक ने रखा समस्याओं व मांगों का पिटारा on 18 July, 2012 - 06:19 AM | |
अबोहर: अबोहर के विधायक व पंजाब विस में विपक्ष के नेता सुनील जाखड़ ने सोमवार को रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा के समक्ष अबोहर से संबंधित रेल समस्याओं व मांगों का पिटारा रखा। उन्होंने व्यापार के लिए पाक बार्डर खोलने की मांग भी रखी। जाखड़ ने रेल राज्यमंत्री को बताया कि यदि अबोहर के पास स्थित हिंदुमलकोट बार्डर से पाक बार्डर का रास्ता पाक सरकार से बातचीत करके व्यापार के लिए खोल दिया जाए तो यहां ड्राई पोर्ट स्थापित हो सकती है और यह रास्ता कराची बंदरगाह तक जाने के लिए सबसे नजदीक पडे़गा। इसके लिए नई लाइन बिछाने की जरूरत भी नही है, क्योंकि हिंदुमलकोट से आगे पांच किमी दूर पाक का पहला स्टेशन है और वहां तक लाइन बनी हुई है जो बंटवारे के बाद बंद कर दी गई थी। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए वे सरकार से बात करेंगे। जाखड़ ने इसके अलावा श्री गंगानगर से जम्मू तवी तक गाड़ी चलाने की मांग भी रखी और कहा कि श्रद्धालु यहां से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने अबोहर में श्री गंगानगर मार्ग पर ओवर ब्रिज बनाने, छोटी पोडी रास्ते पर अंडर ब्रिज बनाने व राम नगर के लोगों के लिए रास्ता बनाने की मांग की। रेल राज्यमंत्री ने सुनील जाखड़ की मांगें ध्यान से सुनीं और बाद में अचानक उन्हें अपने साथ अपनी विशेष रेलगाड़ी में दिल्ली ही ले गए ताकि इन मांगों पर गंभीरता से चर्चा की जा सके। इससे पहले सुबह रेल राज्यमंत्री विधायक जाखड़ के अबोहर स्थित निवास पर भी गए और जलपान ग्रहण किया। |